E-Shram: सीएम योगी आदित्यनाथ आज लोगों के खाते में भेजेंगे 1000 रुपये, जानें किन्हें मिलेगा ये फायदा
E-Shram भरण-पोषण भत्ताः यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज 1.5 करोड़ लोगों के खाते में 1000 रुपये भेजने वाले हैं. आपको जानना चाहिए कि किन लोगों के खाते में पैसे आने वाले हैं.
E-Shram: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज यूपी के 1.5 करोड़ कामगारों (Workers) के खाते में 1000-1000 रुपये (1000 Rupees) भिजवाएंगे. ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड कामगारों के खाते में आज एक हजार रुपये भेजेंगे. इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश में असंगठित क्षेत्र के कामगारों को हर महीने 500-500 रुपये भेजे जाने की व्यवस्था है.
उत्तर प्रदेश के 1.5 करोड़ कामगारों को यूपी सरकार ने भरण पोषण भत्ता देने की योजना के तहत 500-500 रुपये देने का एलान किया है और आज से इसकी शुरुआत की जा रही है. श्रमिकों व कामगारों को फिलहाल 2 महीने की रकम भेजी जाएगी. इस तरह से आज 1000- 1000 रुपये की रकम भरण-पोषण भत्ता के रूप में यूपी के श्रमिकों को दी जा रही है. इस तरह यूपी की योगी सरकार कुल 1500 करोड़ रुपये डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर की सहायता से लोगों को भेजेगी.
Comments
Post a Comment