Xiaomi 12 के साथ शाओमी ने चला ताकतवर दांव, बेहद ही पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोनBy ꓄ꏂꉔꁝ꒦ꏂ꒯꒐ -December 28, 2021
Xiaomi 12 के साथ शाओमी ने चला ताकतवर दांव, बेहद ही पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन
Xiaomi ने लंबे इंतजार के बाद आज टेक मंच पर अपनी Xiaomi 12 series को पेश कर दिया है। इस सीरीज़ के तहत Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro और Xiaomi 12X स्मार्टफोन लॉन्च किया गया हैं जिनकी शानदार लुक और पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स के जरिये इस कंपनी ने बार फिर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया है। इस सीरीज़ की सबसे बड़ी खासियत है कि इसके स्मार्टफोंस Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 chipset से लैस हैं जो बेहद ही फास्ट प्रोसेसिंग पावर देते हैं। चलिए आगे जानते हैं चलिए आगे जानते हैं Xiaomi 12 में क्या है खास
Xiaomi 12 की स्पेसिफिकेशन्स
शाओमी 12 को कंपनी की ओर से 6.27 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस हैं तथा कोर्निंग गोरिल्ला विक्टस से प्रोटेक्टेड हैं। Xiaomi 12 की स्क्रीन 1100 निट्स ब्राइटनेस और 419पीपीआई सपोर्ट करती है।
Xiaomi 12 को कंपनी की ओर से एंडारॉयड ओएस पर लॉन्च किया गया है जो सबसे नए मीयूआई 13 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉकस्पीड पर काम करने वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का सबसे पावरफुल और 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट दिया गया है। ग्लोबल मार्केट में यह फोन 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।
फोटोग्राफी के लिए शाओमी 12 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी आईएमएक्स766 सेंसर दिया गया है जो ओआईएस तकनीक के साथ काम करता है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस सपोर्ट करता है। वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Xiaomi 12 5जी के साथ ही 5जी एलटीई पर भी काम करता है। कंपनी ने इसे 3.5एमएम जैक से दूर रखा है तथा एनएफसी के साथ ही अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स भी शामिल किए हैं। पावर बैकअप के लिए शाओमी 12 को 4,500एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है जो 67वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ ही 50वॉट वायरलेस चार्जिंग तथा 10वॉट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।
Xiaomi 12 की कीमत
चीन में शाओमी 12 को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा दूसरे वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं सबसे बड़ा वेरिएंट 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च हुआ है। कीमत की बात करें तो इन तीनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 3699 युआन, 3999 युआन तथा 4399 वेरिएंट युआन है। यह प्राइस भारतीय करंसी अनुसार तकरीबन 43,300 रुपये, 46,800 रुपये और 51,500 रुपये के करीब है।
Comments
Post a Comment