Realme 9i धमाकेदार फीचर्स के साथ जल्द लेगा एंट्री! खासियतें ऐसी कि हैरान रह जाएंगे ग्राहक

Techvedi || Updated: Dec 29, 2021, 
Realme 9 सीरीज के स्मार्टफोन्स जल्द भारत में लॉन्च किए जा सकते हैं। ये बेहतरीन खासियतों से लैस होंगे और इनका डिजाइन भी ख़ास होगा।
हाइलाइट्स
Realme 9i सीरीज भारत में जल्द होगी लॉन्च
दमदार फीचर्स से होंगे स्मार्टफोन्स
ग्राहकों को है बेसब्री से इन्तजार
वक़्त नहीं है? हाइलाइट्स पढ़ने के लिए डाउनलोड ऐप

Realme 

नई दिल्ली। Realme 9 सीरीज के स्मार्टफोन्स के बारे में काफी समय से खबरें आ रही हैं और अब चीनी स्मार्टफोन ब्रांड के नए लाइनअप में Realme 9i, Realme 9 Pro, और Realme 9 Pro+/ Max के साथ वेनिला Realme 9 शामिल होने की उम्मीद है। Realme की ओर से आधिकारिक घोषणा से पहले, नए Realme 9i और Realme 9 Pro+ मॉडल कथित तौर पर बेहतरीन खासियतों के साथ CQC लिस्ट में दिखाई दिए हैं।

हाल ही में, Realme 9 Pro+ और Realme 9i थाईलैंड के राष्ट्रीय प्रसारण और दूरसंचार आयोग (NBTC) प्रमाणन साइट, US FCC और TUV रीनलैंड वेबसाइटों सहित कई वेबसाइटों पर दिखाई दिए हैं। ऐसे में इन स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग की उम्मीद जताई जा रही है।

आपको बता दें कि Realme 9 Pro+ और Realme 9i स्मार्टफोन्स को अब CQC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। Realme 9i को CQC वेबसाइट पर मॉडल नंबर RMX3491 के साथ लिस्ट होने की बात कही जा रही है। लिस्टिंग से स्मार्टफोन की बैटरी क्षमता और चार्जिंग के प्रकार का पता चलता है। जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन में 4880mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दूसरी ओर, Realme 9 Pro+ को कथित तौर पर मॉडल नंबर RMX3393 के साथ सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किया गया है। कहा जा रहा है कि हैंडसेट में 65W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट है।


Realme 9i इससे पहले US FCC और TUV रीनलैंड सर्टिफिकेशन वेबसाइटों पर मॉडल नंबर RMX3941 के साथ दिखाई दे चुका है। लिस्टिंग के अनुसार, स्मार्टफोन Android 11-आधारित Realme UI 2.0 स्किन पर चल सकता है। Realme 9i के ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आने की सूचना है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर है। स्मार्टफोन को 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ फुल-एचडी + डिस्प्ले के साथ लॉन्च करने के लिए भी तैयार किया गया है। Realme 9i में स्नैपड्रैगन 680 4G SoC, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आने की बात कही गई है। यह अपने पूर्ववर्ती, Realme 8i का अपग्रेड है, जिसे सितंबर में लॉन्च किया गया था।

प्रश्न- भारतीय व्यंजन काठी रोल की शुरुआत किस राज्य से हुई थी?

Realme
    
रियलमी 9आई स्पेसिफिकेशन्स
परफॉर्मेंस Mediatek MT6785 Helio G90T (12 nm)
स्टोरेज 128 GB
बैटरी 5200 mAh
भारत में कीमत 25526
डिस्प्ले 6.5 inches (16.51 cm)
रैम 8 GB
पूरे स्पेसिफिकेशन्स को देखें

Subscribe for notifications

realme smartphonesrealme smartphone seriesrealme 9i seriesrealme 9irealmeNewsNews in HindiLatest NewsHeadlinesन्यूज़ Samachar
Web Title : realme 9i may launch in indian market with amazing features
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
Hindi NewsGadgets News Tech News In HindiRealme 9i May Launch In Indian Market With Amazing Features

Comments