लॉन्चिंग से पहले Android 13 की खास जानकारियां लीक! पुरी तरह बदल जाएगा आपका एंड्रॉयड फोन

Android 13 की खास डिटेल लीक हो गई हैं.
अभी भी कई मोबाइल डिवाइस पर एंड्राइड 11 या इससे पहले का भी वर्जन है. लेकिन इन सबके बीच गूगल ने एंड्रायड के अगले वर्जन की घोषणा की है. नए एंड्रायड 13 (Android 13) को ‘तिरामिसू’ नाम रखे जाने की उम्मीद है. रिपोर्ट के मुताबिक अगर गूगल अपने एनुअल टाइम लाइन को फॉलो करता है तो यह नया वर्जन अगले साल के फरवरी में फर्स्ट राउंड डेवलपर टेस्ट के लिए उपलब्ध होगा

एंड्रायड (Android) का सबसे लेटेस्ट वर्जन एंड्राइड 12 है, और अभी ज़्यादातर स्मार्टफोन पर ये वर्जन उपलब्ध नहीं है. अभी भी कई मोबाइल डिवाइस पर एंड्राइड 11 या इससे पहले का भी वर्जन है. लेकिन इन सबके बीच गूगल ने एंड्रायड के अगले वर्जन की घोषणा की है. नए एंड्रायड 13 (Android 13) को ‘तिरामिसू’ नाम रखे जाने की उम्मीद है. रिपोर्ट के मुताबिक अगर गूगल अपने एनुअल टाइम लाइन को फॉलो करता है तो यह नया वर्जन अगले साल के फरवरी में फर्स्ट राउंड डेवलपर टेस्ट के लिए उपलब्ध होगा.

लेकिन इससे पहले एक रिपोर्ट में एंड्रायड के इस नए वर्जन के संभावित फीचर्स लीक हुए हैं, तो आइए हम आपको इसके संभावित नए फीचर्स के बारे में बताते हैं.

ये रिपोर्ट XDA डेवेलपर्स की तरफ से आई है, इसमें XDA ने इस नए एंड्रायड वर्जन के फर्स्ट बिल्ट के कुछ स्क्रीनशॉट अपने सोर्स से हासिल किए. इन स्क्रीनशॉट से एंड्रायड के कुल चार नए फीचर्स के बारे में पता चलता है. इसके अलावा ये नया वर्जन आपके स्मार्टफोन के ओवरआल परफॉरमेंस को भी ऑप्टिमाइज कर सकता है. तो आइए हम आपको इस नए वर्जन के फीचर्स के बारे में बताते हैं.

परेशान करने वाले नोटिफिकेशन्स से राहत
एंड्रायड 13 आपके फोन पर आने वाले बिना काम के नोटिफिकेशन से राहत दिला सकता है. स्क्रीनशॉट में ये दिखाया गया है कि नोटिफिकेशन कंट्रोल करने के लिए प्राइवेसी सेटिंग के अंदर परमिशन मैनेजर के अंदर एक नया ऑप्शन दिया गया है.

ये ऑप्शन आपको आपके फोन के लोकेशन और माइक्रोफोन के साथ-साथ आपके स्मार्टफोन के फाइल को ऐप्स के एक्सेस को भी मैनेज करने का ऑप्शन देता है.

ये कुछ ऐसा ही होगा जैसे हर ऐप के लिए एक पॉप-अप आ सकता है जिसमें आपसे उस ऐप के नोटिफिकेशन के लिए पूछा जा सकता है. ये वैसा ही है जैसे नए ऐप इंस्टॉल करते समय ऐप हमारे स्मार्टफोन के स्टोरेज, फाइल्स का एक्सेस मांगता है.

सेपरेट ऐप के लिए सेपरेट लैंग्वेजनए एंड्रायड वर्जन में आपको किसी भी ऐप को अपने पसंद के भाषा में यूज करने के लिए ऑप्शन मिलेगा. गूगल ने इसकी जरुरत महसूस किया है कि कई मल्टी-लिंगुअल यूजर अब एंड्रायड का इस्तेमाल करते हैं, इसीलिए अब गूगल ने नए एंड्रायड के सिस्टम सेटिंग में ‘App Language’ का ऑप्शन दिया है. इसमें आपको किसी पर्टिकुलर ऐप के लिए उपलब्ध लैंग्वेज को दिखाएगा. इसका मतलब ये है कि आप एक ऐप को हिंदी और दूसरे को तमिल या इंग्लिश में भी यूज कर सकते है.

Comments